अमृतसरः सचखंड श्री दरबार साहिब को लगातार तीसरी बार ईमेल के जरिए धमकी मिली है। इस ई-मेल को लेकर बीएसएफ बम स्कावड की टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। ई-मेल में दावा किया गया है कि पाइपों में आरडीएक्स भरकर मंदिर के भीतर धमाके किए जाएंगे। इस धमकी के बाद पंजाब में हलचल का माहौल बन गया है। इसको लेकर सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि दरबार साहिब को उड़ाने की धमकियां देने वाले लोग मानवता से दूर हैं और ऐसे लोगों की जितनी निंदा की जाए, कम हैं।
उन्होंने कहा कि वह द्वार जहां हर किसी को आकर शांति मिलती है और जिसके 4 दरवाजे हर किसी के भले की अरदास करते हैं और जहां लोगों को सही राह पर चलने की शिक्षा मिलती है, उस दरबार को इस तरह उड़ाने की धमकी देना बहुत ही दुखद है। पंजाब और केंद्र सरकार से अपील है कि वह इस और अपने-अपने लैवल पर खास ध्यान दें और जो भी शरारती अनसर इसके पीछे है, उनको पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि लोग धैर्य बनाकर रखें।