ऊना/सुशील पंडित: भाजपा जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर कल दिनांक 16 सितंबर, मंगलवार को दोपहर 3:15 बजे भाजपा कार्यालय, ऊना में व्यापारी वर्ग के साथ विशेष बैठक करेंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य GST (वस्तु एवं सेवा कर) में हुए संशोधनों पर विस्तृत चर्चा करना है। अनुराग ठाकुर इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा किए गए सुधारों, व्यापारियों को मिलने वाले लाभ, कर प्रणाली की पारदर्शिता और सरलता के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
बैठक के दौरान व्यापारी वर्ग को अपनी जिज्ञासाएँ एवं सुझाव रखने का अवसर भी मिलेगा, जिससे सरकार और व्यापारियों के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो सके।विनय शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने GST में निरंतर सुधार करते हुए इसे वन नेशन, वन टैक्स की भावना के अनुरूप सरल और पारदर्शी बनाया है। छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को राहत देने के लिए कंपोजीशन स्कीम, ऑनलाइन रिटर्न सिस्टम में सुधार, टैक्स स्लैब में कमी और समय पर रिफंड की व्यवस्था जैसे कदम उठाए गए हैं। इन सुधारों से व्यापारियों को सुविधा मिली है और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्राप्त हुई है।
वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कर व्यवस्था अत्यधिक जटिल, भ्रष्टाचारपूर्ण और अव्यवस्थित रही। विभिन्न करों की भरमार से व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। न तो पारदर्शिता थी और न ही व्यापारियों के हितों का ध्यान रखा जाता था। कांग्रेस की नीतियाँ केवल बोझ बढ़ाने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य करती थीं।
विनय शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने न केवल इन कमियों को दूर किया है, बल्कि व्यापारी वर्ग को सम्मान और सुविधा प्रदान की है। यही कारण है कि आज भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती की ओर अग्रसर है और व्यापारियों का योगदान इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।