संगरूरः जिले के भवानीगढ़ इलाके में आज बड़ा इकट्ठ रखा गया जिसमें खास तौर पर अकाली दल वारिस पंजाब दे के प्रमुख व सांसद अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह पहुंचे और उन्होंने इस दौरान एसजीपीसी चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि लगातार हमारी तरफ से पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में लोगों के साथ मीटिंगे की जा रही हैं और उन्होंने ऐकेएफ इंटरनेशनल एसोसिएशन की ओर से जो जाली संस्था बनाई जा रही है उसके बारे में इनकार करते हुए कहा कि यह हमारी नहीं है।
यह अकाली दल वारिस पंजाब दे पार्टी को बदनाम करने की कोशिश है जिसके चलते पार्टी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि पार्टी का इससे कोई मतलब नहीं है। वहीं बंदी सिंहों की रिहाई को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगं को इसके लिए संघर्ष करना पड़ेगा, तभी उनकी रिहाई करवाई जा सकती है। इसी के साथ उन्होंने एसजीपीसी चुनाव को लड़ने की बात कही।