मोगा: पंजाब में चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आती है जिसके बाद लोगों में डर का माहौल पैदा हो जाता है। अब एक ताजा मामला मोगा से सामने आया है जहां पर काले रंग की Splendor मोटरसाइकिल (PB 29 P 4813) घर के बाहर खड़े सीसीटीवी में दिख रही है।
इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति मुंह ढककर कान पर फोन लगाकर आता है और आगे जाकर फिर अचानक पीछे मूड कर आता है और पास में खड़ी बाइक को लेकर मौके से फरार हो जाता है। यह सारी घटना वहां पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
सिटी 1 के थाना प्रभारी वरुण ने कहा कि पुलिस ने मामले को गंभीरत से जांच शुरु कर दी है। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आस-पास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इसको जल्द ही ट्रेस करके कानून के अनुसार, चोर को पकड़ कर बनती कार्रवाई की जाएगी।