जयपुरः मां के प्रेमी द्वारा नाबालिग बेटी से रेप करने का मामला सामने आया है। घटना का पता तब लगा जब प्रेग्नेंट होने पर नाबालिग लड़की घर छोड़कर भाग गई और पुलिस द्वारा उसे ढूंढ़कर लाया गया। घटना के बाद आरोपी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सदर इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी की किडनैपिंग होने का मामला दर्ज करवाया था। शिकायत में उसने बताया था कि उसका पति दिल्ली में काम करता है। वह नाबालिग बेटी के साथ यहां किराए पर रहती है। 20 मार्च को बिना बताए नाबालिग बेटी घर से चली गई है। पुलिस ने तुरंत किडनैपिंग का मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने मुम्बई से जयपुर लौटते समय नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला।
पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि उसकी मां का पड़ोसी के साथ अफेयर चल रहा है। इस दौरान मां के प्रेमी की नजर उस पर पड़ गई। पिछले 2 साल से आरोपी उसके साथ घर व होटल में मां की शह पर रेप कर रहा है। इस दौरान प्रेग्नेंट होने पर परेशान होकर वह घर छोड़कर चली गई थी। इस बारे में पता चलने पर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी की तलाश कर उसे बिहार से धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपी की रिमांड हासिल कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।