लुधियानाः जिले के डुगरी इलाके में कुछ समय पहले एक युवक ने 7 साल के मंदबुद्धि बच्चे के साथ गलत काम किया था, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। पीड़ित की मां ने कहा कि वह लगातार थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़िता की मां न्यान की गुहार लगाने अपने बच्चे को लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची। महिला ने कहा कि हालात बहुत बुरे हैं। पहले लड़कियां सुरक्षित नहीं थीं, लेकिन अब लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं।
उसका बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसी इलाके में रहने वाला एक युवक उसके मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चे को बातों में फंसाकर अपने कमरे में ले गया और बाद में उसे नशीली चीज पिलाकर उसके साथ कुकर्म किया गया। घटना को लेकर मामला तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित की मां ने आरोप लगाया कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है, लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। उन पर दबाव भी बनाया जा रहा है कि राजीनामा कर लिया जाए, लेकिन वह राजीनामा नहीं करना चाहते, क्योंकि आज जो हमारे बच्चे के साथ हुआ है, कल किसी और के साथ भी हो सकता है। उन्होंने मांग की कि आरोपी को पकड़कर सख्त सजा दी जाए।
वहीं दूसरी ओर दुगरी थाने की पुलिस ने कहा कि इस मामले में टीमें गठित कर दी गई हैं और दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी।