नई दिल्ली : घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम देखी जा रही है। कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है। बढ़ती ठंड और घने कोहरे से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिख रहे है। दिल्ली, पंजाब और यूपी समेत देश के कई राज्यों में सुबह के समय घना कोहरा पड़ रहा है। इसकी वजह से रेल, सड़क से लेकर हवाई यातायात पर असर पड़ा है। सड़कों पर जहां वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं तो वहीं कई ट्रेनें लेट हैं। जबकि कई फ्लाइट सेवाओं पर भी असर पड़ा है।

घने कोहरे की वजह से दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों के एयरपोर्ट पर उड़ानें लेट हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय सहित लगभग 30 उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हो रही है। इसकी वजह से कड़ाके की ठंड में यात्रियों को फ्लाइट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, आज सुबह अमृतसर हवाई अड्डे पर 50 मीटर की विज़िबिलिटी दर्ज की गई। लखनऊ और पालम हवाई अड्डों पर वर्तमान दृश्यता क्रमशः 800 और 1000 मीटर है और अगले 6 घंटों के दौरान 500 मीटर और उससे नीचे गिरने की संभावना है।
