राजस्थानः राजस्थान में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी है। 17 सितंबर को 9 जिलों बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान में मानसून सीजन की विदाई शुरू होने वाली है। विशेषज्ञों का कहना है- राज्य में मानसून की विदाई 16 सितंबर या उसके बाद से शुरू होगी। जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर में वर्तमान परिस्थितियां इसके अनुकूल भी हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून की विदाई के लिए पश्चिमी राजस्थान के जिलों जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर में परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं। उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने और पूर्वी हवाएं कमजोर होने से राजस्थान के पश्चिमी जिलों में लगातार मौसम शुष्क हो रहा है। वातावरण से नमी का लेवल कम हो रहा है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के सभी शहरों में मौसम शुष्क रहा और दिनभर धूप रही। गंगानगर, चूरू, जैसलमेर, कोटा, सीकर, जयपुर, टोंक, अजमेर समेत कई शहरों में शनिवार दिन के तापमान में 1 से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज हुई।