मोहाली : चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वालों ने पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। थाना मटौर पुलिस ने लूटपाट करने वाले 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है और लूट के मोबाइल फोन खरीदने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरविंदर सिंह, अंकित, गौरव, गंगाजर के तौर पर हुई है।
मीडिया को संबोधित करते हुए डीएसपी जयंत पुरी ने बताया कि लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 लुटेरों और लूट के मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि स्नेचिंग की वारदात के तुरंत बाद 112 पर रिपोर्ट करें ताकि घटना को जल्द ट्रेस किया जा सके। इस दौरान डीएसपी ने कहा कि गली मोहल्लों में जा रहे लोगों को संदेश देते हैं कि मोबाइल फोन हमेशा बाई ओर से सुनना चाहिए और पर्स भी बाईं ओर रखना चाहिए, ताकि स्नैचिंग की वारदातें कम हो सके।
डीएसपी ने बताया कि तीनों आरोपी लूट के मोबाइल दुकानदार गंगाजर को फोन बेच देते थे। पुलिस ने पूछताछ के दौरान दुकानदार से लूट के 11 फोन बरामद किए है। आरोपी अंकित और गौरव पर पहले भी मामले दर्ज है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से रिमांड के दौरान कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।