खरड़ः शहर में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही। आए दिन चोर बेखोफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। चोरी का एक ओर मामला खरड़ के स्वराज नगर में सामने आया है। जानकारी अनुसार पूरा परिवार श्री मुक्तसर साहिब गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने गया था। पीछे से चोरों ने घर को निशाना बना लिया।
चोर घर से 16 तोले सोना, 500 ग्राम चांदी और हीरे के आभूषण चुराकर फरार हो गए। चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। जब परिवार घर वापस लौटा तो उन्हें चोरी संबंधी जानकारी मिली। जिसके बाद परिवार ने सन्नी एनक्लेव चौकी प्रभारी चरणजीत सिंह को सूचित किया। जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते उक्त चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।


Add a comment