मोहालीः शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। आए दिन होने वाली चोरी की वारदातों से शहर के लोग परेशान हैं। चोर बेखोफ होकर लोगों की दुकानों घरों को अपना निशाना बना रहे हैं। हर दूसरे दिन चोर किसी न किसी दुकान या मकान में चोरी खी खबर सुनने को मिलती है। ताज़ा मामला मोहाली से सामने आया है। जहां चोरों ने दिन की रोशनी में ही चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहली में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोरों नें दिन के समय घर में घुसकर गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। चोर ने बड़े आराम से इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया, एसा लग रहा था जैसे चोर को ना तो लोगों का डर है ओर न ही पुलिस का डर रहा है।
Add a comment