मोहालीः पंजाब में मानसून दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। वहीं मोहाली में देर रात मौसम ने करवट ली। कुछ घंटों की बारिश और तेज हवाओं ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी। आसमान में छाए घने काले बादलों के चलते पूरा शहर दिन में अंधेरे में बदल गया। जिससे वाहन चालकों को दिन में ही गाड़ियों की लाइटें जलाकर चलना पड़ा। वहीं तेज हवाओं के साथ डेढ़ घंटे तक लगातार बारिश से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश का बच्चों और बड़ों ने खूब लुत्फ़ उठाया। आने वाले दिनों में मौसम ऐसे ही सुहावना रहेगा।
Add a comment