मोहालीः पंजाब में भीषण गर्मी के बाद देर रात मोहाली और खरड़ इलाके में हुई बारिश से जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं देर रात हुई बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई। दरअसल, खरड़ से कोराली रोड की ओर जाने वाली निरवाना ग्रीन के सामने वाली सड़क की कुछ तस्वीरें सामने आई है। जहां सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़कें पूरी तरह से पानी से भर गई हैं, जहां पैदल आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।
पहली ही बारिश में सिटी ब्यूटीफुल की सड़कों की पोल खोलकर रख दी। सड़के टूटी होने के कारण गाड़ियां फंस गईं। कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, सड़कों पर पानी जमा हो गया। सड़कों पर लगे लंबे जाम में वाहन रेंगते नजर आए। वहीं देर रात हुई बारिश से प्रशासन की कार्रगुजारी पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है, लेकिन दूसरी ओर लोगों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि वे कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे।