जीरकपुरः चंडीगढ़-अंबाला मार्ग पर ढिल्लों प्लाजा के इनॉक्स (सिनेमा लॉज) में बने फूड कोर्ट से लिए बर्गर में कीड़ा निकलने पर हंगामा हो गया। आरोप है कि बर्गर काफी पुराना लग रहा था, जिसे खाना भी मुश्किल था। इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। आरोप है कि कीड़ा निकलने के बाद कैशियर ने मामला दबाने की कोशिश में ग्राहक से अभद्रता भी की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हो गई। बर्गर की वीडियो बनाकर फूड सेफ्टी ऑफिसर को दी गई है। डेराबस्सी के रहने वाले विमल चोपड़ा ने बताया कि मंगलवार शाम को वह अपने परिवार के साथ ढिल्लों प्लाजा में इकॉक्स सिनेमा हॉल में फिल्म देखने आए थे। उन्होंने इंटरवल में 270 रुपए का बर्गर ऑर्डर किया।
जब उन्होंने बर्गर खाया तो उसमें से स्मेल आ रही थी और कीड़ा मरा हुआ था। उन्होंने कहा कि बर्गर काफी पुराना लग रहा था, जो चबाया भी नहीं जा रहा था। उन्होंने जब इसकी शिकायत की तो अपनी गलती मानने की बजाय वह उनसे बहस करने लगे। फूड कोर्ट के स्टाफ ने उन्हें कहा कि उनके ब्रेड की चार महीने की एक्सपायरी डेट है। विमल चोपड़ा ने रेस्टोरेंट संचालक पर खराब खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का आरोप लगाते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग में शिकायत की है। फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर रवि गोयल ने कहा कि मुझे विमल चोपड़ा ने वीडियो जरूर भेजी थी लेकिन लिखित शिकायत उनके पास कोई नहीं आई है । उन्हें बर्गर लेकर आने के लिए कहा गया था लेकिन वह उनके पास नहीं पहुंचे अगर वह कोई शिकायत देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।