मोहाली। पुलिस के सीआईए स्टाफ ने एक लूटेरे गिरोह का भंडाफोड़ कर चार सदस्यों को चोरी की गाड़ियों समेत गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी मोहाली ने बताया कि गुरु ने दो गाड़ियां 22/6/2024 को और एक अन्य कार 24/6/2024 को छीनी थी।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित शर्मा, बठिंडा निवासी मनप्रीत सिंह है बठिंडा निवासी हरमनदीप सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी योगेश ठाकुर के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान उक्त आरोपियों के पास से एक एक्सेंट कार और पी नंबर हुंडई की एक अन्य कार और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।