पंजाब : भीषण सड़क हादसे में 3 की मौ’त

फिरोजपुर :  मक्खू कस्बे के नजदीक हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों मौत हो गई है। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 2 को अमृतसर और एक को जीरा को में दाखिल करवाया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। घटना का कारण तेज रफ्तार स्विफ्ट कर का बेकाबू होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जीरा से स्विप्ट कार (पीबी 29 एक्स 3133) मक्खू की ओर जा रही थी। जिसमें 6 नौजवान सवार थे। इसी दौरान कार बेकाबू होकर नेशनल हाईवे 54 पर गांव खंडूर के नजदीक क्राऊन कैसटल मैरिज पैलेस की दीवार से टकरा गई और पलट गई। जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि तीन को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल करवाया गया है,जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे में जुगराज सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी गांव धोखा जिला अमृतसर, गुरकीरत सिंह पुत्र जतिंदर सिंह निवासी गांव छोटेपुर जिला गुरदासपुर व वंशदीप पुत्र जतिंदर कुमार निवासी गांव मोहल्ला तेर पत्ती जिला गुरदासपुर की मौत हो चुकी है। वहीं गुरमन सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी कोटली जिला गुरदासपुर व दो अन्य व्यक्ति घायल है। जिन्हें उपचार के लिए अमृतसर व जीरा में दाखिल करवाया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *