चंडीगढ़ः योगा गर्ल अर्चना मकवाना की इंटरनेट मीडिया पर भाजपा सांसद और सिनेमा स्टार कंगना रनौत के साथ तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीर में नीली साड़ी पहने अर्चना कंगना के साथ खुशनुमा माहौल में खड़ी दिखाई दे रही हैं। हालांकि यह तस्वीर कुछ अर्सा पुरानी मानी जा रही है लेकिन उक्त तस्वीर इन दिनों खूब वायरल होने से इसकी काफी चर्चा हो रही है।
कंगना के साथ तस्वीर वायरल होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा में अर्चना के योग आसन करने की इस करतूत के पीछे कोई साजिश थी। क्या इसके पीछे सिख विरोधी विचारधारा वाली कंगना अथवा किसी अन्य की कोई साजिश तो नहीं है। अर्चना की कंगना के साथ फोटो सामने आने से ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। योगा गर्ल अर्चना मकवाना विवादों में तब आई जब उन्होंने स्वर्ण मंदिर में जाकर योग किया और फोटो भी पोस्ट की। जिसके बाद एसजीपीसी ने इसका विरोध करते हुए अर्चना मकवाना पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की एफआईआर दर्ज करा दी।
इसके बाद अर्चना ने वीडियो जारी करते हुए एसजीपीसी (SGPC) पर धमकियां देने के भी आरोप लगाए। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर गोल्डन टेंपल की फोटो भी शेयर की थी। इसमें वह सेवा करती और लंगर खाती दिखाई दे रही थी। साथ ही अर्चना मकवाना ने लिखा था कि उनपर गलत इल्जाम लगाए जा रहे हैं।