मोगा। शहर के निहाल सिंह वाला से एक बीज विक्रेता द्वारा किसान को धान की खराब बीज देना का मामला सामने आया है। किसानों ने धान की फसल सही ढंग से पैदा नहीं पर बीज विक्रेता की दुकान के बाहर धरना लगाया दिया हैै। धरना दे रहे किसानों ने बताया कि दुबारा धान की बोआई के लिए इस दुकान से धान की बीज खरीद किया था लेकिन उसकी फसल सही ढंग से पैदा नहीं हुई और पांच एकड़ धान की फसल का भारी नुकसान हो गया। जिसको लेकर मुआवजे की मांग को लेकर धरना लगा गया है।
जानकारी के मुताबिक किसानों ओर दुकानदार या उसके आस पड़ोस वालों से हाथापाई भी हुई जिसमें निहाल सिंह वाला नगर कौंसिल का प्रधान इंदर जीत गर्ग उर्फ जोली और एक अन्य मामूली घायल भी हो गये है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं, बीज विक्रेता ने कहा कि हमने जो धान का बीज दिया था वह उच्च क्वाल्टी की कंपनी का था और जो इनकी मांग थी वही दिया गया था। किसान को पक्का बिल भी दिया गया था हमने जांच के लिए कंपनी के खेती बाड़ी माहिर भी भेजे थी। कोई शिकायत नहीं हो सकता है कि इनकी फसल को बीमारी लगी हो हमने इनको पहले भी बोल दिया था पर अब 10 लाख की मांग कर रहे है। इन्होंने हमारे साथ हाथा पाई भी की वहीं हमारे दो साथी भी जख्मी भी हुए है जो अस्पताल में भर्ती है।