Punjab News: 26 साल बाद बहु ने सरपंची का जीता चुनाव, गांवों को नशा मुक्त बनाने का लिया संकल्प, देखें वीडियो

मोगा। पंजाब में सर्वसम्मति से चुनी जाले वाले पंचायतों की संख्या इस बार दोगुनी हो गई है। वर्ष 2018 में 1863 सरपंच व 22,203 पंच सर्वसम्मति से चुने गए थे, लेकिन इस बार 3798 सरपंच और 48,861 पंच सर्वसम्मति से चुने गए हैं। वहीं इस बार पंजाब में 50 प्रतिशत महिलाएं सरपंच बनीं है। अगर बात की जाए मोगा की तो मोगा के गांव घलकला की तो घलकला गांव की सरबजीत कौर को सरपंच बनाया गया है। इस महिला को कांग्रेस को छोड़ बाकी सभी पार्टियों ने सहयोग दिया और सरबजीत कौर को सरपंच बना दिया। वहीं ला कर रही एक लड़की को जो मेंबर बनाई गई है। इस बार पंचायत में 4 महिलाएं हैं।

आप को बता दें, कि सरबजीत कौर के ससुर भी 26 साल पहले इस गांव के सरपंच थे और अब 26 सालों बाद परिवार में फिर सरपंची वापस आई है। गांव वासियों की ओर से पूरी पंचायत को सम्मानित किया गया। सभी पंचों और सरपंचों ने गांव को नशा मुक्त करने गांव में स्टेडियम और पशु अस्पताल को पहल के आधार पर बनाया जायेगा।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *