मोगाः पंचायत चुनाव को लेकर मोगा के कोटला मिहर सिंह वाला से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कोटला मिहर सिहं में फायरिंग हुई है। बताया जा रहा हैकि अकाली दल और आप पार्टी के वर्करों में झड़प हुई है। इस दौरान दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गई। वहीं घटना के दौरान लोगों में भगदड़ मच गई। घटना के दौरान 2 लोगों के गोली लगने की सूचना मिली है।
मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने कहा कि उसका बड़ा भाई उसे मिलने के लिए बठिंडा से मोगा में आया था। वहीं घटना के दौरान व्यक्तियों द्वारा गोलियां चलाने के मामले में उसका भाई घायल हो गया। व्यक्ति का कहना है कि उसके भाई का किसी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन सरेआम गोलियां चलाना प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े हो रहे है।