मोगा : मंडियों में धान की फसल की खरीद न होने ओर लिफ्टिंग की प्राब्लम को लेकर किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वही किसानों का कहना है कि गेहूं की बिजाई के लिए समय बहुत थोड़ा रह गया है ओर मंडियों में खरीद नहीं हो रही। जिसके चलते एस के एम के दिशा निर्देशों पर आज पंजाब भर में डिप्टी कमिश्नरों के दफ्तरों के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। किसान मांग कर रहे है कि मंडी में खरीद ओर लिफ्टिंग को सुचारू रूप से की जाए। वही जब दूसरी ओर मोगा मंडी में दौरा किया गया तो मंडी में खरीद ओर लिफ्टिंग पूरे जोरों से चल रही है।
वही मोगा मंडी एसोसिएशन के प्रधान समीर जैन ने कहा कि मोगा मंडी में धान की खरीद की कोई समस्या नहीं ओर लिफ्टिंग भी पूरे जोरों से पिछले तीन दिनों में मंडियों से आधा माल लिफ्टिंग हो चुका है। पचास प्रतिशत से ऊपर धान की लिफ्टिंग हो चुकी है। समीर जैन ने कहा कई बार लिफ्टिंग का काम धीमा हो जाता है। वही उन्होंने कहा कि खरीद में तब रुकावट आती है जब धान में नमी ज्यादा हो, तो फिर मुश्किल हो जाता है। धान की नमी 17 प्रतिशत तक खरीद की जा रही है।