मोगा : जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस और समाज सेवी सोसायटी ने युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नही हो सकी है। पुलिस ने युवक की पहचान के लिए शव को शव गृह में रखवा दिया गया है।
Punjab: Youth dies under suspicious circumstances, watch video#Punjab #Youth #dies #under #suspicious #LuvKataria #circumstances #watch #video #TamannaahBhatia #VishalPandey pic.twitter.com/54xgDHyhIC
— Encounter News (@Encounter_India) July 25, 2024
वही गुरसेवक सिंह सन्यासी समाज सेवा सोसाइटी के मुख्य सेवा दार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें पुलिस की ओर से फोन आया था कि एक युवक गांव दुनने में खाली प्लाट में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। हमारी समाज सेवा सोसाइटी के मेंबर वहां पहुंचे और युवक को उठाकर सिविल अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। वही एएसआई पाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल शव को शव गृह में रखवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवारिक मेंबरों का पता लगने के बाद, जो भी बनती कार्रवाई होगी की जाएगी।