मोगाः शहर के धर्मसिंह नगर के नजदीक ट्रेन के नीचे आने से एक युवक की मौत होने की खबर सामने आई है। मृतक की अभी पहचान नही हो पाई है। ट्रेन के नीचे आने से युवक बुरी तरह से कट गया था मौके पर पहुंचकर रेलवे पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर समाज सेवा सोसाइटी के सहयोग से पोस्ट मार्टम के लिए मोगा के सरकारी हस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और अगली कारवाई शुरू कर दी है।
वही जीआरपी की एएसआई मैडम नरेश शर्मा ने बताया की यह युवक 7.30pm बजे की ट्रेन के नीचे आया है और अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र करीब 30 से 32 साल हो सकत है। मृतक की जेब से कोई भी पहचान पत्र नही मिला है। हमारी तरफ से बाकी की सारी करवाई की जा रही है और शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी भेजा जा रहा है ।
वही मोगा नगर निगम के मेयर और समाज सेवा सोसाइटी के बलजीत सिंह चनी ने बताया की उन्हे सूचना मिली थी की एक युवक ट्रेन के नीचे आकर मर गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई और न ही इसकी जेब से कोई पहचान पत्र मिला है। इसकी लाश को पोस्ट मार्टम के लिए मोगा सरकारी हस्पताल की मोर्चरी में 72 घंटे के लिए रखा जा रहा है।