मोगा : युवक पर पेट्रोल डालकर जलाने का मामला सामने आया है। जिले के गांव समाध भाई के रहने वाले 19 वर्षीय युवक पर गांव के ही लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान गुरविंदर सिंह के तौर पर हुई है। पीड़ित की माता कुलविंदर कौर ने कहा कि उसका बेटा दूध लेने गया था।
Punjab: Youth set on fire by spraying petrol, watch video#Punjab #Youth #set #fire #by #spraying #petrol #watch #video #encounterindia pic.twitter.com/LGxaDbcgKf
— Encounter India (@Encounter_India) August 6, 2024
इसी दौरान गांव के रहने वाले लाडी और उसके साथियों ने उनके बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बाघा पुराना के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जिसके बाद डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए फरीदकोट मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया। पीड़ित मां ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है।
पीड़ित गुरविंदर सिंह के चाचा ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव के ही कुछ लड़कों के साथ नशे को लेकर बहस हो रही थी। इसी दौरान गुरविंदर सिंह ने इसका विरोध किया और वहां से निकलने ही लगा, तो उक्त युवकों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।