मोगाः पंजाब सरकार किसानों के खेतो तक नहरी पानी पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हे और पंजाब में 15 जून से नहरी पानी देना भी शुरू हो गया ताकि धान की बिजाई में कोई दिक्कत ना आए, इससे नहरी नाले में पानी तो पहुंच गया पर नाले की सफाई न होने के कारण एक दम पानी आने पर मोगा के गांव तलवंडी भंगेरिया में नहरी नाला टूट गया।
जिसके कारण किसानों की कई एकड़ फसल में पानी भर गया जिसमे किसानो के धान की पनीरी भी डूब गई। सड़क पर भी 2 से 3 फीट पानी भर गया जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मामले में मौके पर मौजूद किसानो ने बताया की हर साल इस तरह परेशानी आती है। नाले की सफाई किये बिना पानी छोड़ देते हे जिसके कारण यह टूट जाता है किसानो की फसल खराब हो जाती है। कल से नहरी विभाग को फोन लगाया गया पर अभी तक कोई नही पहुंचा उनका कहना है कि अपने आप बंद करलो हमारे पास मुलाजिम नही है। सरकार को चाहिए पानी छोड़ने से पहले नाले की सफाई करें ताकि इस तरह लोगो को इतनी परेशानी न हो।