मोगाः दोसांझ रोड पर आज सुबह दिहाड़ी पर मजदूरी करने आए मजदूर जग्गा सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोसांझ रोड पर एक घर बन रहा था और घर वाले कुछ मजदूरों को काम के लिए लेकर आए थे। जहां जगा सिंह काम करते बाथरूम चला गया, लेकिन जब कुछ देर हो जाने के बाद वह बाहर नहीं आया तो उसके साथी मजदूर उसे देखने के लिए उसके पास गए तो एक खाली प्लाट में मजदूर जग्गा सिंह का शव बरामद हुआ। अब यह मालूम नहीं है कि उसकी मौत कैसे हुई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी सिटी वरिंदर सिंह पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में समाज सेवा सोसाईटी की मदद से पहुंचाया गया। वही डीएसपी वरिंदर सिंह ने बताया कि जग्गा सिंह यहां दिहाड़ी करने आया था और वह बाथरूम करने गया था। जहां उसकी अचानक मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि लगता है या तो गर्मी के कारण या फिर उसकी हार्ट फेल होने के कारण मौत हो गई है। बाकी परिवार के बयानों के मुताबिक 174 की कारवाई की जा रही है।