मोगाः सोशल मीडिया में मोबाइल चोरी की वारदात के दौरान युवकों की बाइक पर पेट्रोल खत्म होने की वीडियो अक्सर सभी ने देखी होगी, जिसके बाद युवक पकड़े जाने पर कहते हैकि वह उनको अलर्ट कर रहे है कि ऐसे लुटेरे वारदात को अंजाम दे देते है, जबकि असल में उनकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो जाता है, लेकिन ऐसी घटना असल में सही साबित होती मोगा में दिखी। जहां आज सुबह चोर दुकान के बाहर खड़ी एक्टिवा लेकर फरार हो गए।
Punjab: People who were filling oil at the pump caught the person stealing Activa, watch video#Punjab #People #who #were #filling #oil #at #the #pump #caught #person #stealing #Activa #watch #video #Encounterindia #HinaKhan pic.twitter.com/mdroilxbia
— Encounter News (@Encounter_India) June 28, 2024
जिसके बाद लोग ने चोर का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान रास्ते में एक्टिवा में पेट्रोल कम होने के चलते वह पेट्रोल पंप पर पहुंच गया, जहां उसने जैसे ही पेट्रोल डलवाया, इस दौरान चोर का पीछा करते लोगों ने उसे काबू कर लिया। जिसके बाद चोर को दुकान पर लाकर खंबे के साथ बांध दिया। लोगों ने चोर की धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।