मोगाः जिले में स्कूली बच्चों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को आदेश जारी किए गए है कि अब स्कूल में बच्चों को अध्यापक फिजिकल टॉर्चर नहीं कर सकेंगे और ना ही अध्यापकों के हाथों में डंडे दिखाई देंगे। वहीं कमजोर बच्चो का स्कूलों में अध्यापक पूरा ध्यान रखेंगे और अगर बच्चे पढ़ाई नहीं करते तो अध्यापक पेरेंट्स मीटिंग में उनको स्कूल में बुलाकर बच्चों के बारे में माता-पिता को सूचित करेंगे। वहीं इस आदेश के बाद जब हमारी टीम ने प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने कहा की पहले से ही यह आदेश उनके स्कूल में लागू है।
उन्होंने कहा कि अब स्कूलों में बच्चों को फिजिकल टॉर्चर नहीं किया जा रहा। प्रिंसीपल ने बताया कि ना ही अब अध्यापक बच्चो को डंडे मारते है, बल्कि बहुत ही प्यार से टीचर बच्चों को पढ़ाई करवा रहे है। उन्होंने कहा कि कमजोर बच्चो को लेकर टीचर द्वारा पेरेंट्स मीटिंग में बच्चों के उनके माता-पिता को सारी जानकारी दी जा रही है ताकि माता पिता को बच्चे के बारे में पूरा पता हो कि उनका बच्चा पढ़ाई में कैसा चल रहा है।