Punjab News: SHO अर्शप्रीत के घर Police की Raid, तालाश जारी

मोगाः पंजाब पुलिस की कोरोना वॉरियर रहीं लेडी इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल सहित 3 कर्मियों को कुछ दिन पहले रिश्वत के मामले में सस्पेंड किया गया था। जिसके बाद आज इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल के घर पुलिस ने रेड की। बताया जा रहा है कि घर में थाना प्रभारी नहीं मिली। पुलिस थाना प्रभारी सहित अन्य कर्मियों की तालाश में छापेमारी कर रही है। कहा जा रहा है कि तालाशी के दौरान पुलिस को अभी कुछ बरामद नहीं हुआ है। दरअसल, थाना कोट इसे खां में SHO तैनात ग्रेवाल पर 5 लाख रुपए लेकर नशा तस्करों को छोड़ने का आरोप लगा था। वहीं थाना प्रभारी ने डीएसपी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

जिसके बाद SHO अर्शप्रीत ने फेसबुक पर खुलासा किया है कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है। दरअसल, कुछ दिन पहले अर्शप्रीत ने DSP रमनदीप के खिलाफ SSP मोगा और डीजीपी गौरव यादव पंजाब को यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। अर्शप्रीत ने Post के जरिए कहा है कि वह इस मामले को हाईकोर्ट, पंजाब महिला आयोग और भारतीय महिला आयोग तक ले जाएंगी। SHO अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट सांझा की जिसमें उन्होंने मोगा SP-D डॉ. बाल कृष्ण सिंगला और धर्मकोट डीएसपी रमनदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए।

बता दें कि अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल ने SP-D बालकृष्ण सिंगला पर यह भी आरोप लगाया है कि अगस्त 2024 में जब वह महिना थाने के SHO थी तो बहुचर्चित हाई-प्रोफाइल कांग्रेस नेता बल्ली मर्डर मामले में 4 आरोपियों को आरोपमुक्त करने की बात SP-D बालकृष्ण ने कही थी। पोस्ट में लिखा है कि इसके बाद वह महिना पुलिस स्टेशन गए और इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल से डीडीआर एंट्री ली, जिसके बाद SP-D बालकृष्ण सिंगला ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया।

SHO अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल ने DSP धर्मकोट रमनदीप सिंह पर भी शारीरिक शोषण का आरोप लगाया और कहा कि रविवार को डीएसपी रमनदीप सिंह ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया और छूने की कोशिश की और कहा कि मैडम आप भी एक स्पोर्ट्स पर्सन हैं और मैं भी एक हॉकी ओलंपियन हूं बहुत सी बातें समान हैं, डीएसपी के तौर पर जब मैंने ज्वाइन किया तो आपके लुक और काम करने के तरीके ने मुझे आपकी ओर आकर्षित किया। आप बहुत बुद्धिमान हैं और मैं आपकी कंपनी की बहुत सराहना करूंगा।

यह पोस्ट अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और माननीय सुप्रीम कोर्ट, माननीय हाई कोर्ट, मुख्यमंत्री पंजाब, केंद्र सरकार, वुमन कमिशन ऑफ इंडिया, डीजीपी पंजाब, पंजाब राज्य महिला आयोग और एसएसपी मोगा मे न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद एसपी हेडक्वार्टर गुरशरणजीत सिंह संधू मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि मैडम ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न संबंधी आज से पहले कोई शिकायत नहीं दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने डीएसपी के चरित्र को पाक साफ बताते हुए कहा कि डीएसपी सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी हैं व खेल जगत में उनका बहुत नाम है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *