मोगा। शहर के बाघा पुराना के नजदीक गांव माहला कला से एक सड़क हादसा की खबर सामने आई है। जहां, गांव माहला कला में कार व मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर होने से दो नौजवानों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक लड़की अपने दो भाइयों के साथ मोटरसाइकिल पर अपने गांव वापस आ रही थीं। इसी दौरान कार व मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार दोनों नौजवानों की मौत हो गई।
मोटरसाइकिल पर सवार लड़की की एक टांग टूट गई जिसको मेडिकल हॉस्पिटल फरीदकोट में दाखिल करवाया गया। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।