मोगा : जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया है। जिसके तहत नशा तस्करों की प्रॉपर्टी को सीज किया जा रहा है। नशा तस्कर पिछले एक साल लुधियाना जेल में बंद है। पुलिस ने गांव के कोकरी वेहनीवाल के नशा तस्कर की पुलिस ने 1.35 करोड़ प्रॉपर्टी को सीज किया है।
डीएसपी परमजीत सिंह ने बताया कि गांव कोकरी वेहनीवाल के रहने वाले नशा तस्कर बिकरमजीत सिंह के ऊपर 2019 में 2 मामले दर्ज हुए थे। जिसको लेकर जिला लुधियाना की साहनेवाल पुलिस ने पिछले साल विक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया। नशा तस्कर पर कार्रवाही करते हुए दिल्ली से उसकी 1 करोड़ 35 लाख की प्रॉपर्टी को सीज करने के ऑर्डर आए थे।
जिसके बाद उसके घर के बाहर नोटिस लगा दिया गया और उनके घर वालों को सूचित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी नशा बेचकर प्रॉपर्टी बनाई है, उन प्रॉपर्टी को सीज किया जा रहा है। किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।