मोगाः जिले में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से पुलिस की कार्रगुजारी पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है। दरअसल, हाल ही में सीएम भगवंत मान ने क्राइम की वारदातों पर नकेल कसने के लिए उच्च अधिकारियों से मीटिंग की थी और लगातार लोगों की शिकायतों से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को उनसे बात करने के लिए समय फिक्स किया था। लेकिन उसके बावजूद चोरी की वारदातों में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है।
वहीं चोरी की वारदात का ताजा मामला जिले के 2 नंबर न्यू टाउन बाजार से सामने आया है जहां एक अपाहिज व्यक्ति एक्टिवा चुरा कर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें व्यक्ति लाठी के सहारे चलता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद वह एक्टिवा पर बैठ जाता है। कुछ समय बैठने के बाद वह मौका पाकर एक्टिवा लेकर फरार हो जाता है।
Add a comment