मोगा : जिले के कस्बा निहाल सिंह वाला के अधीन पड़ते गांव लोहारा के सुए के पास से एक 8 – 9 साल के बच्चे की लाश मिलने का मामला सामने है। किसी ने बच्चे की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दी ताकि बच्चे की पहचान हो पाए।
वायरल वीडियो पर कारवाई करते हुए पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि यह बच्चा लोहारा गांव का ही था और इसके पिता की मौत हो जाने के बाद इसकी मां बरनाला में किसी के साथ रह रही थी। पुलिस ने बच्चे का पोस्ट मार्टम करवा दिया है। रिपोर्ट आने के बाद अगली करवाई की जायेगी।
इलाका वासियों ने बताया की उन्हे सुबह ही पता चला कि बच्चे की मौत हो गयी है। मृतक बच्चे के पिता की तीन साल पहले मौत हो गई थी और इसकी मां भी घर छोड़ कर चली गई थी। पुलिस पता लगा रही है कि बच्चे की कस्टडी किसके पास थी , ताकि बच्चे की मौत का कारण पता चल सके।