मोगा। पंजाब में साइबर क्राइम के मामले लगातार बड़ रहे है। हर रोज पंजाब में लोग इसके द्वारा ठगी का शिकार हो रहे है। इन पर काबू पाने के लिए पंजाब के हर जिले में जिला हेड क्वार्टर पर साइबर क्राइम थाने खोले जा रहे है। वहीं, आज जिला मोगा के थाना सदर में भी मोगा के एसएसपी विवेक शील सोनी ने आम जनता की सहुलियत के लिए साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन किया।
इस मौके एसएसपी विवेक शील सोनी ने जनता से अपील की वह बिना जांच किए किसी भी अंजान व्यक्ति को ओपीटी और कोड आदि न बताएं। साइबरों ठगों से हमेशा सावधान रहे।