मोगा। शहर से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई। जहां, बरनाला रोड पर गांव बुट्टर के पास एक कार और बाइक की टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जय प्रकाश अपने दफ्तर के काम से अपनी बाइक दुबारा निहाल सिंह वाला से मोगा वापस आ रहे थे। इसी दौरान बुटर के पास एक कार के साथ उनका टक्कर हो गया। जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, जय प्रकाश यूपी के जौनपुर के रहने वाले थे और पिछले कुछ सालों से मोगा के एफसीआई दफ्तर में बतौर एजी की पोस्ट पर तैनात थे। मोगा सरकारी अस्पताल की डाक्टर हरिंदर कौर ने बताया की बाइक और कार की टक्कर होने से घायल हुए जय प्रकाश को लाया गया था पर उनकी तब तक मौत हो चुकी थी। जिनका कल पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Add a comment