मोगा : बस्ती लंडेके में 11वीं के छात्र की नहर में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक बच्चे की पहचान जसप्रीत जस्सू के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार जसप्रीत स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर नही पहुंचा तो, परिवार वालों ने उसकी तलाश की। जानकारी देते हुए बच्चों ने बताया की जस्सू नहर में नहाने गया था और वह वही डूब गया।
पुलिस ने देर रात उसकी लाश को नहर से निकाल लिया और जस्सू का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सोंप दिया है। जस्सू की एक सीसीटीवी भी सामने आई है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि जस्सू अपना बस्ता उठाए घर की ओर आ रहा था कि रास्ते में अचानक वह नहर की ओर मुड़ गया।


Add a comment