ढाका। बांग्लादेश में स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को आरक्षण देने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नरसिंगडी जिले में एक जेल पर धावा बोल दिया। उन्होंने सैकड़ों कैदियों को जेल से छुड़ाने के बाद वहां पर आग लगा दी। पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि उन्हें कैदियों की संख्या के बारे में पूरा नहीं पता है लेकिन यह संख्या सैकड़ों में हो सकती है। इससे पहले गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के एक मुख्य सरकारी टीवी चैनल के मुख्यालय में आग लगा दी थी। सैकड़ों प्रदर्शनकारी ऑफिस के कैंपस में घुस आए और 60 से ज्यादा गाड़ियां फूंक दी।
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कल ही इंटरव्यू दिया था। समाचार एजेंसी ने अस्पतालों से मिली जानकारी के आधार पर बताया है कि इस हफ्ते अब तक कम-से-कम 64 लोग मारे जा चुके हैं। 2500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 18 जुलाई का दिन सबसे अधिक हिंसक रहा। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस दिन 30 से अधिक लोगों की मौत हुई।