प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करने के दिए आदेश: विवेक शर्मा
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के कुटलैहड़ विस क्षेत्र में हाल ही में हुई मूसलधार बारिश ने भारी तबाही की है। क्षेत्र में जल प्रलय जैसे हालात बन गए, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और करोड़ों रुपये की संपत्ति को नुक्सान पहुंचा है। इस आपदा की गंभीरता को समझते हुए कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और नुक्सान का जायजा लिया। उनके साथ सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा। विधायक ने कहा कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में अब तक 24 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान हो चुका है। इस भारी नुकसान को देखते हुए उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रभावित क्षेत्रों का त्वरित सर्वेक्षण कर नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें ताकि समय रहते राहत और पुनर्वास कार्य शुरू किए जा सकें।
इस संकट की घड़ी में एक बड़ा मानवीय कदम उठाते हुए घोषणा की कि वह व्यक्तिगत आय से हर प्रभावित परिवार को ₹5,000 की आर्थिक सहायता देंगे। विधायक विवेक शर्मा ने बडसाला पुल और नंगल सालंगड़ी स्थित धागा फैक्ट्री में हुए नुक्सान का भी जायजा लिया।उन्होंने बताया कि बडसाला पुल को लगभग 10 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ है, जिससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वहीं नंगल सालंगड़ी में स्थित धागा फैक्ट्री, जिसमें 150 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, वहां बारिश का पानी घुसने से करीब 8 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। इस नुक्सान ने ना सिर्फ फैक्ट्री प्रबंधन को झटका दिया है, बल्कि सैकड़ों कामगारों की आजीविका भी खतरे में डाल दी है। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में मैं और मेरी टीम हर संभव सहायता देने के लिए तत्पर हैं। जब तक क्षेत्र की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन कितना तेज़ी से रिपोर्ट तैयार कर सरकार से सहायता दिलवा पाता है और क्या पीड़ितों को राहत समय पर मिल पाती है।
कुटलैहड़ में बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुचारू करने के दिए आदेश
विधायक ने कहा कि भारी बारिश से कुटलैहड़ विस क्षेत्र के कई हिस्सों में जल आपूर्ति ओर बिजली जैसे मूलभूत सुविधाएं बाधित हो रही है। हमने विभागों की इस सभी मूलभूत सुविधाओं को सुचारू रूप देने के आदेश दिए। विवेक शर्मा ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन भारी बारिश से अलर्ट किया है। इसलिए सतर्क रहे। और मौसम खराब होने पर खासकर नदी नालों की तरफ न जाएं।
इस मौके पर कार्यवाहक एसडीएम बंगाणा अमित कुमार,खंड बिकास अधिकारी सुशील कुमार,कृषि अधिकारी सतपाल धीमान, थाना प्रभारी बंगाणा रोहित चौधरी, जल शक्ति विभाग,फ्लड अधिकारी, कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक कुमार मिंका,,प्रदेश कांग्रेस सचिव देसराज गौतम, अमित कुमार, राम किशन के अलावा अन्य सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य मौजूद रहे।