कई कर्मचारी रहे गैर हाजिर, होगी कार्रवाई
लुधियाना: जिल के हल्का गिल से विधायक जीवन सिंह संगोवाल ने डेहलों इलाके में बीडीपीओ दफ्तर में औचक दबिश दी। विधायक के दौरे का पता चलते ही अधिकारियों के हाथ पाव फूल गए। बताया जा था है कि विधायक को शिकायतें मिल रही थी कि बीडीपीओ दफ्तर के कर्मचारी ड्यूटी पर न होकर गायब रहते है।
आज जब विधायक संगोवाल दफ्तर पहुंचे, तो BDPO जसतिंदर सिंह सहित 8 कर्मचारी गैर हाजिर थे। संगोवाल ने कहा कि सभी दफ्तरों में इसी तरह से चेकिंग जारी रहेगी। पंजाब सरकार जनता को परेशानी का सामना नहीं करने देगी। गैरहाजिर मुलाजिमों की लिस्ट बना कार्रवाई के लिए प्रशासन को लिखा गया है। जिसके बाद विधायक संगोवाल ने डिप्टी कमिश्नर हिमांशू जैन को इस मामले की जानकारी दी।