अमृतसरः विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज बाढ़ प्रभावित इलाकों के किसानों को मुआवजे के मंजूरी पत्र बांटे। सरकार ने हाल ही में आई बाढ़ से हुए भारी नुकसान झेलने वाले 29 गांवों के किसानों के लिए 5 करोड़ 72 लाख रुपये की बड़ी रकम जारी की है। धालीवाल ने कहा कि यह राहत राशि बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों और खराब हुई जमीन का मुआयना करने के तुरंत बाद जारी की गई है, ताकि किसानों को आर्थिक मदद मिल सके।
विधायक ने कहा कि मुआवजा सिर्फ प्राइवेट जमीन मालिकों को ही नहीं, बल्कि सरकारी और कॉन्ट्रैक्ट वाली जमीन पर खेती करने वाले हर किसान को मिलेगा। धालीवाल ने भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है और भविष्य में भी किसानों को हर मुमकिन मदद दी जाएगी। बाढ़ प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए दूसरी योजनाओं को भी कागजों से असलियत में लाया जा रहा है, ताकि कोई भी प्रभावित परिवार खुद को अकेला महसूस न करे।
