मोके पर सुनी जनता की समस्याएं , दिए निपटाने के निर्देश
नालागढ़/सचिन बैंसल: विधायक हरदीप सिंह बावा ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचयात मंझोली 1 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से मंझोली लखनपुर झिडा रोड पर पुल का कार्य भूमि पूजन के बाद शुरू करवाया। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और अपने स्तर की कई मांगों का निपटारा कर शेष के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
विधायक ने जनता की मांग पर लखनपुर झिड़ा में सड़क के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए पाइप लाइन डालने और ओवरहेड टैंक बनाने का आश्वासन दिया। विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों मंझोली में सड़क के साथ बने नाले को साफ करने और नए नाले को बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मझौली पंचायत में जो बिजली, पानी, सड़कों की समस्याएं हैं उनके लिए जल्द फंड का प्रावधान किया जाएगा और कार्य शुरू करवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से नालागढ़ के लोगों की हर समस्या का हल किया जा रहा है। नालागढ़ के विकास के लिए पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। नालागढ़ क्षेत्र को आदर्श बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है जिसके लिए वह दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता परवसर सिंह, एस.डी.ओ. राजकुमार शर्मा, जे.ई. नीरज कुमार शर्मा, पूर्व प्रधान अवतार सिंह, प्रधान कुलदीप कौर, रामकरण चौधरी, नाजर खान, पूर्व उप प्रधान राजेंदर राजी, अम्बाला खान, अली मोहम्मद, नाजर मोहम्मद, ठेकेदार राजेश कुमार, छोटू खां, जसपाल सिंह, कुलजीत सिंह, अजीत सिंह, अजीत सिंह, अमरीक सिंह, नेक मुहम्मद, मिन्दर सिंह, गुरमुख सिंह, सोमनाथ समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।