कहा नया ट्रांसफार्मर लगने से पहाड़ी क्षेत्र की दो दर्जन पंचायतो की आबादी को मिलेगा लाभ
बिजली की केपेस्टी हुई डबल, अब यहां पर कोई कट नहीं लगेगा
नालागढ़/सचिन बैंसल: नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने रामशहर में बिजली बोर्ड के 33/11केवी सब स्टेशन रामशहर में 3.15 केवीए पावर ट्रांसफार्मर का उद्धघाटन पूजा अर्चना के बाद किया। यहां पर बिजली की ओवर लोडिंग होने से बिजली के सुबह व शाम को कट लग रहे थे। लोग इस समस्या को लेकर विधायक से मिले जिसके बाद यहां पर विभाग ने एक नया ट्रांसफार्मर लगाया। अब यहां पर बिजली की केपेस्टी डबल हो गई है। अब यहां पर कोई कट नहीं लगेगा।
नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा ने बताया कि इस फीडर व 3.15 केवीए का ट्रांसफार्मर लगने से अब रामशहर, बेहड़ी, धर्माणा, डोली, नंड, मित्तियां, बवासनी आदि तथा अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायतें बायला, मटूली, छियाच्छी, दीग्गल, बदोखरी, चिल्लड़, मनलोग कलां, लग, चमदार, भियूंखरी आदि को लाभ होगा। अभी तक ओवर लोडिंग के चलते यहा पर सुबह व शाम को कट लग रहे थे। लेकिन अब इस सुविधा बिजली के कट नहीं लगेगे साथ ही लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर पहले लगदाघाट से साई तक एक ही कोर्ट फीडर था। लेकिन अब साई क्षेत्र के लिए अलग फीडर लगा दिया गया है। अगर बिजली जाती है तो आधा क्षेत्र ही बंद रहेगा। पहले पूरे क्षेत्र को बंद करना पड़ता था। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए।
इस मोके पर बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता देवेंद्र कौडल, रामशहर एस.डी.ओ. भूपिंदर सैनी, तसीलदार राजेंदर कुमार, कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग रामशहर दिनेश धीमान, जेई मेवा सिंह, रेंज अधिकारी प्रेम पटियाल, कनिष्ठ अभियंता कृष्णदेव, रंजीत ठाकुर, एस.डी.ओ. सी.आर. वर्मा, मुकेश शर्मा, जेई ईश्वर शर्मा, राजेंदर महाजन, थाना प्रभारी विनोद कुमार, सतनाम राणा, कृषि प्रसार अधिकारी अजीत राणा, एनडी शास्त्री, पूर्व उप प्रधान बाबू राम, महिला कांग्रेस प्रधान नालागढ़ राज रानी, बहेड़ी के प्रधान किशन चंद, पूर्व प्रधान नेम चंद, अमरजीत, पूर्व बीडीसी राम शरण, वार्ड सदस्य राकेश कुमार, केशव शर्मा, नद लाल शर्मा, जसवंत, निका राम, लक्षी कांत, अमर सिंह, मुनीश शर्मा, पंकज, क्लब प्रधान रजत शर्मा, विनय कुमार व आशु उपस्थित रहे।