मोगाः जिले में बीती देर रात सड़क निर्माण कार्य में मिक्सचर बनाने वाला ट्रक जोकि धर्मकोट की तरफ से आ रहा था बाइक के साथ टकराने के बाद सड़क किनारे बने करीब 35-40 फीट गहरे पानी से भरे छप्पड़ में गिर गया था। करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को हाइड्रोलिक क्रेन के साथ बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन ट्रक चालक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। वहीं गोताखोरों द्वारा छप्पड़ की पूरी तरह छानबीन की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, हो सकता है कि ट्रक चालक ट्रक से कूद गया हो, पर अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। वही मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि यह एक्सीडेंट रात को करीब 11.30 से 12 बजे हुआ था। इसमें 3 मोटरसाइकिल सवार जख्मी हुए थे और उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें फरीदकोट रैफर कर दिया है और ट्रक को बाहर निकाल लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।