ऊना/सुशील पंडित: ऊना क्षेत्र में रात को अकेली घूम रही महिला को पुलिस व पंचायत ने उसके घर बालों के सुपुर्द किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला घालुवाल गांव क्षेत्र में रात को घूम रही थी। महिला को रात के समय अकेले देख स्थानीय लोगों ने महिला की सूचना पंडोगा पुलिस को दी।
पुलिस मौका पर पहुंची स्थानीय पंचायत के उपप्रधान अनिल जसवाल भी सूचना पाकर पहुंचे। तो जब महिला से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वे पटियाला पंजाब के गांव बरकतपुर देवी गढ़ की रहने वाली है और घर से दवाई लाने के लिए आई थी कि भटक कर यहां पहुंच गई। पुलिस ने महिला को नारी निकेतन सेंटर घालूवाल में रखा। नाम पते के आधार पर महिला के परिजनों से संपर्क किया। सूचना पाकर पति बब्बू अपनी पत्नी को लेने के लिए पटियाला से यहां पहुंचा। परिजनों ने पडोगा पुलिस प्रभारी, पंचायत उपप्रधान अनिल जसवाल व एकल नारी संगठन की प्रधान कांता शर्मा का धन्यवाद किया है।