चरखी दादरी : चरखी दादरी से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां प्रोफेसर कॉलोनी में नानी के घर आई साढ़े तीन साल की मासूम की मौत हो गई। रोहतक के इंद्रा कॉलोनी निवासी दीपक मजदूरी करता है। वह अपनी पत्नी, बच्ची व बेटे के साथ अपने ससुराल दादरी में रह रहा था। शनिवार शाम को उसकी बेटी अचानक से लापता हो गई।
जानकारी के अनुसार मासूम खेलते समय लापता हो गई थी। लापता बच्ची की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के साथ मिलकर बच्ची की तलाश की, तो बच्ची का शव पानी के हौद मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।