जौनपुरः जलालपुर में बीती रात एक डॉक्टर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हत्या उस समय की गई जब डॉक्टर जलालपुर चौराहे पर अपने घर में सो रहे थे। उसी समय पहुंचे तीन बदमाशों ने उन्हें आंख में गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। गोली चलने की सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने घायल अस्वस्था में डॉक्टर को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शरू कर दी है।
ताबड़तोड़ पांच गोली मारकर सुलाया मौत की नींद
इस संबंध में सीओ केराकत ने बताया कि मड़ियाहूं के हुसेहरा गोपीपुर गांव निवासी डॉक्टर तिलकधारी सिंह पटेल (34) जलालपुर में चौराहे पर एक किराए के मकान में श्री साईं बाल चिकित्सालय का संचालन कर रहे हैं। इसी बिल्डिंग में वो तीसरे फ्लोर पर रहते भी थे। बीती रात दो बजे के बाद बाइक सवार तीन बदमाश बाइक से आए और बगल की सीधी से होते हुए सीधे तृतीय तल पर स्थित उनके आवास पर पहुंचे और वहां बेखबर सो रहे डॉक्टर पर ताबड़तोड़ 5 गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। उसे बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।
पिकेट से पहुंची पुलिस तब स्टाफ को हुई जानकारी
इस घटना से नीचे के तल पर स्थित हॉस्पिटल के स्टाफ भी अनभिज्ञ रहे। वहीं गोली की आवाज सुनकर पिकेट से पुलिस पहुंची और हॉस्पिटल के स्टाफ से गोली चलने की बात पूछी तो स्टाफ ने कहा उन्हें नहीं पता फिर पुलिस ने ऊपर से आवाज आने की बात कही तो सभी भगा के ऑपर गए जहां डॉक्टर टीके सिंह पटेल खून से लथपथ पड़े थे। इसपर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजवा दिया और परिजनों को सूचना दी। डॉक्टर अविवाहित थे और यहां अकेले ही रहते थे।
देर रात ही पहुंचे एसपी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
घटना की सूचना पर एसपी डॉ अजय पाल शर्मा देर रात ही घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ एसपी सिटी बृजेश कुमार सीओ केराकत गौरव शर्मा भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने वहां चिकित्सा स्टाफ से पूछताछ की जिसके बाद एसपी ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाईं गई है।