जालंधर(Ens): कैंट के अधीन आते गांव खुसरोपुर चौंक में एक सब्जी की दुकान को शरारती अनसरों द्वारा जलाने का मामला सामने आया है। यह दुकान प्रवासी पंजाब वासियों के द्वारा चलाई जा रही थी। इस मामले में अब प्रवासी को धमकी भी दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार प्रवासियों को यह कहा जा रहा है कि वह दोबारा से क्रेट रखकर अपनी सब्जी की दुकान न खोले। प्रवासियों ने बताया कि यह शरारती अनसर पंजाब की अमन शांति को भंग करवाना चाहते है। वह किसी भी कीमत पर जालंधर कैंट में माहौल खराब नहीं होने देंगे।