नई दिल्लीः जिले में गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं भजनपुरा स्थित यमुना विहार में देर रात गोलियां चलने की घटना सामने आई, जहां स्कूटी सवार बदमाशों ने कारोबारी के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। कारोबारी की आंख खुली तो उन्होंने खिड़की से देखा कि स्कूटी सवार 2 बदमाशों द्वारा गोलियां चलाई जा रही थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए।
सरेआम बदमाशों ने कारोबारी के घर पर चलाई गोलियां, देखें वीडियो#KhushiKapoor #IITianBaba #WorldWar3 #KiaraAdvani pic.twitter.com/Ftwcxq1174
— Encounter India (@Encounter_India) March 1, 2025
जिसके बाद घटना की सूचना कारोबारी ने पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन के दौरान टीम को 4 खोल बरामद हुए। मना जा रहा है कि डराने की नियत से गोलियां चलाई गई हैं। फिलहाल, पीड़ित किसी भी तरह की रंजिश या जबरन वसूली के लिए गोली चलाने की बात से इंकार कर रहा है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि पीड़ित शाहनवाज (39) परिवार के साथ यमुना विहार के अपने मकान में रहते हैं। देर रात वह घर में सो रहे थे कि इस बीच 1.05 बजे उन्होंने अचानक गोली चलने की आवाज सुनी।
पीड़ित के अनुसार स्कूटी सवार दो लड़के गोलियां चला रहे थे। कुछ गोलियां बदमाशों ने पीड़ित के दरवाजे पर चलाईं जबकि बाकी हवा में गोलियां चलाई। शाहनवाज का बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, उसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद से पीड़ित और उसका परिवार बुरी तरह डरा हुआ है। परिवार ने पुलिस से हिफाजत की मांग की है। पुलिस बाकी लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।