कपूरथलाः शहर के गांव लक्खन कलां में देर रात एक किसान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने रात करीब 10 बजे अकाली दल के पूर्व नेता कश्मीर सिंह के भतीजे के घर के बाहर 13 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से 13 खाली खोल बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते पीड़ित प्रितपाल सिंह ने बताया कि जब उनके गांव में ब्लॉक समीति के चुनाव थे तब उन्होंने अपने रिश्ते में लगते भाई का साथ दिया था। इसी को लेकर आरोपी पवित्र सिंह संगा उनके साथ रंजिश रखते थे और उन्हें धमकियां भी दी जाती थी। आरोपी उसके स्पेन में रह रहे भाई को भी मारपीट की धमिकयां दे रहे थे। वहीं बीते दिन कार में सवार होकर कुछ लोग आए और उन्होंने पहले घर का गेट खटखटाया और बाद में उन्होंने घर के बाहर फायरिंग की। इस दौरान कई रोंद फायर किए। घटना के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। उन्होंने मांग की कि उन्हें इंसाफ दिया जाए।
डीएसपी सबडिवीजन शीतल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद किए गए खोलों में कुछ .30 बोर और कुछ .32 बोर के हैं। जांच दौरान सामने आया है कि किसान दलजीत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह के गांव से बाहर डेरे पर बने घर पर कुछ गोलियां गेट और दीवार में भी लगी हैं। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस घर पर फायरिंग हुई, वह गांव की कोऑपरेटिव सोसाइटी के दफ्तर के सामने बाहरी तरफ स्थित है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित के बयान पर 9 आरोपियों पर मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।