चंडीगढ़ः मनीमाजरा स्थित मौलीजागरां कांप्लेक्स में देर रात उपद्रवियों का नंगा नाच सामने आया। उपद्रवियों ने सरेआम हुल्लड़बाजी करते जमकर तोड़फोड़ की। उपद्रवियों की ओर से एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़े गए। आरोपियों के पास से गंडासी और नुकीले हथियारों मौजूद थे।
जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं दूसरी और आरोपी बदमाश बेखौफ सरेआम घूमते दिखाई दिए। आरोपियों की यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि आरोपियों को पुलिस का किसी भी तरह का कोई खौफ या डर नहीं है। बिना किसी डर उपद्रवी वारदातों को अंजाम दे रहे है। यह कोई पहली घटना नहीं है कि बिना किसी डर वारदातों को अंजाम दिया गया हो। ऐसी घटना पहले भी सामने आ चुकी है। जिससे लोगों में अपनी सुरक्षा को लेकर कई सवाल मन में उठ रहे है।
घटना को लेकर स्थानीय निवासी राजकुमार के बताया कि बदमाशों ने गाड़ियों के अलावा मोटरसाइकिल और गलियों में लगे कूलरों को भी नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सुचित किया। मौके पर पहुंच पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जिसमें एक युवक गंडासी से गाड़ियों के शीशे तोड़ता साफ नजर आ रहा है, जबकि अन्य उसके 2 साथी भी तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे है। फिलहाल थाना मनीमाजरा पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज उनके पास आ चुकी है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।